जिन्दगी के सफ़र में कुछ समय सुहाने पलों के लिए,
व्यक्ति न जाने क्या क्या इन्हे पाने के लिए,
कर्म करता हे किंतु उन कर्मो का लेखा रखने के लिए ,
उसके पास समय ही नही बचता हे की ,जीवन के सुंदर पलों को पाने के लिए ,
कितनी बार अपने आप को धोका दिया नही गिनती कर पता हे.
जीवन के मधुर पल, याद रखे जाते हे। उन पलों को कंही कैमरे में ,कैद किए जाते हे। तो कंही सफ़ेद पन्नो पर , उकेरा जाता हे। कभी याद आने पर, उनको देखकर या ,पढकर याद किया हो। किंतु कोई भी मधुर पल,खुशी कम टीस ज्याद्दा देते हे। कोई भी याद सिर्फ़ दर्द दे सकती हे,सुकून नही दे सकती हे। किसी भी मधुर याद का साथ छूट जाए तो भूल जाना हे ,